सेंट जोसफ स्कूल देहरादून में मिला लार्वा, ठोका 1 लाख का जुर्माना
देहरादून का प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जोसेफ में डेंगू लार्वा मिलने से संबंधित विभाग नगर निगम ने एक लाख का जुर्माना ठोका है स्कूल प्रबंधन पर।राजपुर रोड स्थित स्कूल में सफाई व्यवस्था चेक करने के लिए टीम पहुंची थी। लेकिन स्कूल ने अनुमति नहीं दी अंदर आने की। अगले दिन अनुमति लाने के लिए कहा अगले दिन अनुमति लेकर पहुंची टीम तो वहां पर लार्वा मिला डेंगू का। ₹100000 का जुर्माना ठोका है नगर निगम के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अविनाश खन्ना के मुताबिक नगर आयुक्त के निर्देश पर सफाई इंस्पेक्टर चेक करने के लिए गए थे। स्कूल ने पहले दिन अनुमति नहींदी कहा आप अनुमति लेकर आओ। अगले दिन अनुमति लेकर गए तो अंदर चेक किया गया तो साफ सफाई कई जगह चौपट मिली और डेंगू का लार्वा मिला। नगर निगम में 1 लाख का जुर्माना स्कूल प्रबंधन पर लगाया गया है।