राँची   एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला,  इंडिगो की फ्लाइट से टेक ऑफ के वक्त पक्षी टकराया

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

राँची :  एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया,  इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के वक्त एक पक्षी से टकरा गयी।जिसके बाद पायलट ने विमान का सुरक्षित आपात लैंडिंग कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राँची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्ष से टकरा गई। इसके बाद विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा। हालांकि पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की राँची एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई। किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा जांच और मंजूरी मिलने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

ALSO READ:  जम्मू में सेना का ट्रक गिरा खाई में, १० जवान शहीद ११ घायल

Related Articles

हिन्दी English