पिथौरागढ़ : 20 सीटर विमान ने की ट्रायल लैंडिंग और टेक ऑफ नैनी सैनी एयरपोर्ट पर

पिथौरागढ़ : नैनी सैनी एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग और टेक ऑफ हुआ रविवार को।रविवार को फ्लाई बिग कंपनी के 20 सीटर विमान ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रायल लैंडिंग की और विमान ने रनवे पर लैंडिंग के बाद टेकआफ भी किया। नैनी-सैनी एयरपोर्ट से 26 जनवरी से पहले हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद बंधी है। माना जा रहा है कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा की घोषणा करेंगे। सीमान्त जनपद होने की वजह से एयर कनाक्तिविटी की काफी जरुरत है. ऐसे में अगर ट्रायल सफल हुआ है तो आने वाले दिनों में यहाँ पर और जहाजों का आवागमन होगा. इससे न केवल पर्यटन बढेगा बल्कि आम लोगों को भी अपने घर जाने में कम समय लगेगा.