लक्ष्मण झूला पुलिस ने रत्तापनी इलाके में ३० रिसॉर्ट्स के अभिलेख, स्टाफ चेक किये, कई के हुए चालान

- एसएसपी पौड़ी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की सत्यापन अभियान मुहिम जारी
- लक्ष्मणझूला रतापानी क्षेत्रान्तर्गत रिसॉर्टों की जांच के साथ ही अनियमित्ताएं पाये जाने पर की गई चालानी कार्यवाही
ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे सुरक्षा एवं सत्यापन अभियान के तहत आज दिनांक 06.12.2025 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा रतापानी क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान संचालित किया गया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक़, इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 30 रिसॉर्टों में दस्तावेज़, स्टाफ व आगंतुक सत्यापन, सुरक्षा मानक तथा अभिलेखों की जांच की गई।अभियान के दौरान कई रिसॉर्ट संचालकों द्वारा कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन न कराना, अभिलेख उपलब्ध न होना तथा आवश्यक सुरक्षा मानकों में अनियमितताएँ पाए जाने पर उनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए ₹30,000 का चालान किया गया। सभी रिसॉर्ट प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वे सभी अपने कार्मिकों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन कराए, आगंतुकों के रिकॉर्ड सही ढंग से रखाना सुनिश्चित करें, सुरक्षा मानकों एवं कानूनी प्रावधानों का पालन करें तथा सभी दस्तावेज़ एवं अभिलेख अपडेट एवं उपलब्ध रखें।



