महिला अधिकारों की सुरक्षा व सशक्तिकरण के विषयों को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने CM से की भेंट

ख़बर शेयर करें -
  • देवभूमि की महिलाओं के सशक्तिकरण व अधिकारों की रक्षा को महिला आयोग प्रतिबद्ध
  • महिला हितों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा आयोग, सरकार के सहयोग से अपराधियों को मिल रही कड़ी सजा

देहरादून :  बुधवार को  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तराखण्ड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य महिला आयोग के द्वारा  किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आयोग द्वारा निपटारा किए गए केसों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज हमारे राज्य की मातृशक्ति जाग्रत हो रही है, वो अपने हर अधिकार के लिए जागरूक है एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ ले कर सशक्त हो रही है। साथ ही अपने साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना जान गई है। अब दूरस्थ क्षेत्रों की पीड़ित महिलाएं भी फोन के माध्यम से आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा देती है तथा उन्हें उसी जगह पर नजदीकी थाने या चौकी के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा रही है।

ALSO READ:  गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री व आयोग अध्यक्ष के बीच आयोग में दर्ज विभिन्न प्रमुख केसों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई जिसके लिए सरकार के सहयोग से अपराधियों को सजा दिलाना अत्यंत आवश्यक है। अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि देवभूमि की महिलाओं के सशक्तिकरण व अधिकारों की रक्षा के लिए उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग प्रतिबद्ध है, और महिला हितों की सुरक्षा के लिए आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व धन्यवाद किया और कहा कि आपके नेतृत्व में सरकार व प्रशासन के सहयोग से अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल रही है।

Related Articles

हिन्दी English