हल्द्वानी के कुनाल गुरुरानी ने फिर से झंडा गाड़ा, UPSC में 234 रैंक हासिल की, बनेंगे आईपीएस अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : रॉयल सिटी के नाम से मशहूर हल्द्वानी से एक अच्छी खबर आयी है. हल्द्वानी के पावर्ती विहार मल्ला गोरखपुर निवासी कुनाल गुरुरानी ने खुश खबरी दी है. कुनाल गुरुरानी अब आईपीएस अधिकारी बनेंगे. सोमवार को आये संघ लोक सेवा आयोग के रिजल्ट में कुनाल गुरुरानी ने परीक्षा में 234 रैंक हासिल की है. कुनाल के पिता घनश्याम गुरुरानी बाजपुर सुगर मिल से चीफ एकाउंटेंट पद से सेवानिवृत्त है जबकि माता ग्रहणी है. रिजल्ट आने के बाद कुनाल के घर में ख़ुशी का माहौल है.

ALSO READ:  डोईवाला : उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ लड़ाई है यह चुनावः करन माहरा

हर कोई उनको बधाई देने पहुँच रहा है. कुणाल. हालाँकि कुनाल हल्द्वानी में नहीं हैं वे नॉएडा में. कुनाल ने यह दूसरी बार किया है. पहली सफलता उन्होंने 2017 में संघ लोक सेवा आयोग की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में देश में पहला स्थाना प्राप्त कर हासिल की थी. वे इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग ट्रेड में सफल हुए थे. इससे पहले कुनाल रेलवे और नेशनल थमर्ल पॉवर कार्पोरेशन नोएडा में अपनी सेवा दे चुक हैं.उनके इस सफलता से हल्द्वानी का नाम रोशन हुआ है फिर से. रिश्तेदार, पडोसी, दोस्त कुनाल के घर पहुँच रहे हैं बधाई देने.

Related Articles

हिन्दी English