सेना का जवान 22 फरवरी से गायब, न यूनिट पहुंचा न घर को कोई सूचना मिली
हल्द्वानी:कुमाऊं रेजिमेंट के जवान हिमांशु सिंह लापता हो गया है। मामले में परिजनों ने पुलिस में भी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।जवान बिठौरिया क्षेत्र का रहने वाला है।
हिमांशु 22 फरवरी जो घर से निकला था ड्यूटी के लिए। वेस्ट बंगाल में ड्यूटी बताई जा रही है।लेकिन वह ड्यूटी ओर नहीं पहुंचा है। परिजनों के द्वारा सूचित किया गया हिमांशु ने 24 और 28 फरवरी को किसी अन्य नम्बर से फोन किया था लेकिन उसके बाद कोई फोन नहीं आया है। मुरादाबाद से एटीएम से पैसे भी निकाले बता रहे हैं परिजन।उसके बाद न फोन आया न कोई कोई सूचना मिली।पुलिस भी खोजबीन में जुट गई है। यूनिट को भी सूचना दे दी गयी हैं।