उत्तराखंड : खदरी के रहने वाले कुलदीप पयाल बने विपणन अधिकारी


ऋषिकेश : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद गुलजार फार्म खदरी खड़कमाफ निवासी कुलदीप पयाल का विपणन अधिकारी के पद पर चयन हुआ । कुलदीप मूल निवासी मराल यमकेश्वर ब्लाक के हैं. उनके पिता के. एस. पयाल राजस्व अधिकारी पद से सेवानिवृत है. माता सविता पयाल ग्रहणी है ।पिता ने बताया कि कुलदीप की शिक्षा गुरुरामराय ऋषिकेश व घुड़दौड़ी से हुई कुलदीप के बड़े भाई भी वर्तमान में मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित कॉलेज में भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने मार्गदर्शक शिक्षकों को दिया। शिक्षक राजेश पयाल ने कहा कुलदीप के इस उपलब्धि हासिल पर ग्राम सभा खदरी का नाम रोशन किया।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर,पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, शिक्षक राजेश पयाल सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान, देवेन्द्र बैलवाल ने कुलदीप के घर पर जाकर परिवार को बधाई व शुभकामनाएँ दी।