शराब तस्करी एक आरोप में कैलाश गेट इलाके से कृष्ण मंडल गिरफ्तार
- 78 पाउच अवैध देशी शराब परिवहन करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
मुनि की रेती : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की तस्करी व परिवहन की रोकथाम के लिए आज दिनांक 01-01-2025 को थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा ओंकारानंद स्कूल वाली गली, कैलाश गेट मुनि की रेती से कृष्ण मंडल पुत्र ताराकांत मंडल निवासी 11/10, चंद्रेश्वर नगर,ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 78 टेट्रा पाउच माल्टा अवैध देशी शराब समय 11:00 बजे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 01/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण-
78 टेट्रा पाउच माल्टा, अवैध देशी शराब।
नाम पता अभियुक्त-
कृष्ण मंडल पुत्र ताराकांत मंडल निवासी 11/10, चंद्रेश्वर नगर,ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम-
1- si किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती।
2- HC 124 प्रवीण नेगी थाना मुनि की रेती।