ऋषिकेश में कृष्ण भक्त पहुंचे शिवाजी नगर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सुनने, ११ तक चलेगी

Ad
ख़बर शेयर करें -
व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य पंडित मुकेश बडोनी

ऋषिकेश : शुक्रवार को 7 दिवसीय श्रीमाद्बग्वत कथा का शुभारम्भ शिवाजी नगर में हुआ. सुबह महिलाओं के द्वारा भव्य  कलश यात्रा निकाल कर शुभारम्भ किया गया. गंगा नदी से जल लाकर पंडाल में व्यास पीठ के नीचे गंगा जल रखा गया. फिर पूजा अर्चना के बाद दोपहार २ बजे से श्रीबद्भाग्वत कथा शुरू हुई. शुरू में भजन फिर कथा शुरू हुई. संगीतमय  श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ ११ दिशम्बर तक चलेगा. व्यास पीठ पर विराजमान  कथावाचक  पंडित मुकेश बडोनी के मुख से प्रभावी तरीके से  कथा सुनाई गयी. इस दौरान भक्तों ने मन से कथा का श्रवण किया. बीच बीच में भजन भी गा रहे थे भक्त. कई जगहों से कृष्ण भक्त पहुंचे थे.  कथा का समय है दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे तक है.  कथा जहाँ पर हो रही है उस  जगह का नाम  है शारदा वेडिंग पॉइंट, निकट सनसाइन स्कूल, शिवाजी नगर, एम्स के पीछे, गली नंबर 5 ऋषिकेश. स्थानीय शिवाजी  नगर पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी सुर्री के मुताबिक़, आचार्य जी के मुंह से कथा सुनने स्थानीय लोग आ रहे हैं. आचार्य जी का संकल्प है 108 कथाएं करनी है.अब तक 34 श्रीमद्भागवत कथा कर चुके हैं. यह 35 कथा है जो शिवाजी नगर में हो रही है.  भगवत प्रचार  करना लक्ष है. आज के युवा पीढ़ी को श्रीमद्कथा से जुड़ने की सख्त जरुरत है. यही बात व्यास पीठ पर बैठे आचार्या पंडित मुकेश बडोनी ने  भी कही. इस दौरान कई स्थानीय महिलायें सबसे अधिक मौजूद रही.

ALSO READ:  ऋषिकेश: सतर्कता के संकल्प संग खिला विद्यार्थियों का हुनर टी .एच. डी. सी द्वारा विजेता हुए सम्मानित

Related Articles

हिन्दी English