UP: पुलिस की बड़ी कार्रवाई…कोतवाली बेहट पुलिस ने दस खनन माफियाओं को बनाया गैंगस्टर

- कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं ने मचा हड़कंप, अन्य पर भी जल्द हो सकती है कार्यवाही
- अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने दस खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है
सहारनपुर : (खुर्शीद आलम) कोतवाली बेहट में अनिल जाट पुत्र रणधीर निवासी लाकड माजरा बिलपुरा उर्फ भीलपुरा, सजाद उर्फ शहजाद गाडा पुत्र पकोडी उर्फ इरफान, काला उर्फ इसरार पुत्र जफरा निवासीगण मुस्लिम माजरी बिलपुरा उर्फ भीलपुरा, सचिन गुर्जर पुत्र निर्दोष निवासी गुर्जर माजरी बिलपुरा उर्फ भीलपुरा, सन्नी पुत्र मांगाराम निवासी कन्यावाला सभी थाना प्रतापनगर, सुशील कुमार पुत्र देशराज निवासी जयधरी थाना छछरौली, जिला यमुनानगर (हरियाणा), मांगाराम पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम धौलरा थाना बेहट जनपद सहारनपुर, विक्रम सिंह पुत्र भोपाल सिंह व सागर पुत्र विक्रम निवासी ग्राम टटोहल थाना बेहट जनपद सहारनपुर, तथा महेन्द्र पुत्र रोशनलाल निवासी खारवन की ठपरिया थाना सदर जगाधरी यमुनानगर (हरियाणा) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है. अवैध खनन करने वाले अन्य माफियाओं के खिलाफ भी जल्द ही कार्यवाही हो सकती है। इतना ही नहीं सूत्र बताते है कि अवैध खनन माफियाओं को संरक्षण देने वालो दर्जनभर लोगों की भी स्थानीय पुलिस कुंडली खंगालने में जुटी है और जल्द ही उनका भी पर्दाफाश हो सकता है.