कोटद्वार : जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा चंद्रमोहन सिंह नेगी बेस चिकित्सालय कोटद्वार का भौतिक निरीक्षण किया मरीजों से भी जाना हाल
कोटद्वार : जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक के पश्चात चंद्रमोहन सिंह नेगी बेस चिकित्सालय कोटद्वार का भौतिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 वार्ड, सामान्य वार्ड, ओपीडी, आईसीयू, अस्पताल की कैंटीन शौचालय इत्यादि का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय परिसर के विभिन्न वार्ड में अनिवार्य रूप से बोर्ड लगाते हुए हुए वार्ड का नाम और संबंधित चिकित्सक के नाम के साथ-साथ दवा की उपलब्धता, टेस्टिंग शुल्क, खाने का मेनू व शुल्क, डॉक्टर की उपलब्धता और चिकित्सालय में जिस मद से जो कार्य किया गया है उसके खर्च का औचित्य वॉल पेंटिंग अथवा बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने चंद्रमोहन सिंह नेगी बेस चिकित्सालय कोटद्वार के निरीक्षण के दौरान सामान्य वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल जानने के साथ ही अस्पताल में उनके इलाज, दवाई, टेस्टिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ अस्पताल में ही मिल रही दवाइयों व भोजन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों को हर प्रकार की दवाएं तथा टेस्ट इत्यादि की यथासंभव निशुल्क व्यवस्था अस्पताल में ही की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पेशेंट को बाहर से दवाई ना लिखी जाए। जिलाधिकारी ने कैंटीन का निरीक्षण करते हुए खाने की गुणवत्ता, खाना बनाने की सामग्री की गुणवत्ता तथा बनाने वाले लोगों की उपलब्धता इत्यादि का अवलोकन करते हुए कैंटीन में व्यापक साफ-सफाई और मरीजों को दिए जाने वाले मैंन्यू को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सालय में शौचालय में बेहतर साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता और लोगों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी अधीक्षक को निर्देश दिए।