कोटद्वार : बिन तैयारी के मीटिंग में पहुँच गए अधिकारी ! डीएम ने ली चिकित्सा प्रबंधन समिति बैठक, सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया अगली बैठक में तैयारी के साथ आयें
अस्पताल में उपकरण व्यवस्था हेतु एएमसी एक्टिविटी करने के लिये 15 दिन में भीतर पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित संस्था को दिए
कोटद्वार / पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में बुधवार को चन्द्रमोहन सिंह बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अगली बैठक में तैयारी के साथ आये तथा बैठक में अपूर्ण रह गए बिंदुओं को समलित करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जन औंषधीय केंद्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जो भी कार्य अभी तक अधूरे हैं उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें । इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाई, उपकरण तथा सभी प्रकार की जांच लोगों को मानक अनुसार निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय में दवा का स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें तथा कोशिस करे कि मरीजों को अस्पताल में ही निशुल्क दवा वितरित करें। आयोजित बैठक में प्रस्तावित बजट 4 करोड़ 90 लाख 50 हजार धनराशि का तैयार किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में अस्पताल के विभिन्न बिंदुओं पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में लोगों के समुचित उपचार के लिए जितने भी प्रस्ताव/डीपीआर शासन को प्रेषित की जाती उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करें, जिससे शासन से इस सम्बंध में वितीय तथा प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद, दवाओं इत्यादि की खरीद पर आने वाले खर्च को सुव्यवस्थित रूप से पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सा आवास में लिफ्ट की मरम्मत व सुधारीकरण के सम्बंध में निर्देश दिए कि इस मामले को विभागीय वित्तीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें साथ ही सम्बंधित फार्म के साथ किये गए समझौता अनुबंध तथा निविदा नियमावली का पालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन के मरमत हेतु आरडब्लूडी से डीपीआर तैयार करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विद्युत व पेजयल की मरमत करने हेतु आउटसोर्स कर्मियों को ट्रेनिंग देकर कार्य करवाएं। उन्होंने कोषाधिकारी कोटद्वार को निर्देशित किया कि बजट के बेहतर सद्उपयोग कर चिकित्सा प्रबंधन का सहयोग करें।
इस दौरान प्रमुख अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी से मेन पावर की मांग प्रस्तुत की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा उस सम्बंध आवश्यकता अनुसार स्वीकृति की गई। उन्होंने अस्पताल में उपकरण व्यवस्था हेतु एएमसी एक्टिविटी करने के लिये 15 दिन में भीतर पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित संस्था को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कोविड काल मे अस्पताल कार्य मे वृद्वि आयी है। साथ कहा कि इस वित्तीय वर्ष में आयुष्मान योजना के लगभग 8 हजार लाभार्थियों ने लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग में तैनाती हेतु शासन को रिपोट भेजी गई है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, प्रमुख अधीक्षक कोटद्वार डॉ. कु. आदित्य तिवारी, कोषाधिकारी कोटद्वार निकिता बिष्ट, तहसीलदार विकास अवस्थी, विधायक प्रतिनिधि विकास माहेश्वरी, हॉस्पिटल मैनेजर बलवीर सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी लेखालिपिक गुलाब सिंह बर्तवाल सहित अन्य उपस्थित थे।