कोटद्वार : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया
राजकीय इंटर कालेज सुखरौं शौचालय में साफ-सफाई न होने पर प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब किया
कोटद्वार/पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फॉर्म 06 भरवाकर उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12डी भरवाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी बूथों के बाहर बूथ संख्या व नाम लिखें, ताकि मतदाताओं को अपने-अपने बूथ की जानकारी मिल सके। कहा कि मतदान केंद्रों में आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार आवश्यक है। पंचायत भवन में बूथ होने पर जिलाधिकारी ने तहसील कोटद्वार तथा राजकीय इंटर कालेज सुखरौं शौचालय में साफ-सफाई न होने पर प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत राजकीय जूनियर हाई स्कूल पदमपुर सुखरो, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौ, आदर्श महाविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार आवश्यक उपकरण एवं रेम्प की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग से दिव्यांग मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई को दूरस्थ करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होनें सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बूथों में पक्के रैम्प बनाना सुनिश्चित करें। बीएलओ को बूथों की जानकारी ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि बीएलओ की पुनः ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्वाचन नामावली में उपलब्ध सभी कॉलम पूर्ण रूप तथा ठीक से भरें व मतदाताओं से अनिवार्य रूप से फॉर्म 12डी भरवाएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार विकास अवस्थी, बीएलओ विमला रावत, अनिता देवी, संगीत सिरमान, इंदु डोबरियाल सहित अन्य उपस्थित थे।