दिल्ली में नंबर वन स्टार से नवाजे गए ऋषिकेश के यशंवत सिंह रावत…जानें
- ऋषिकेश के २० बीघा निवासी हैं यशवंत सिंह रावत
- उत्तराखंड नम्बर वन स्टार का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया यशंवत को राजधानी दिल्ली में
- उत्तराखंड को पहला स्थान दिलवाया यशवंत ने, उत्तराखंडी व्यंजनों का स्टाल लगाया था नेहरु स्टेडियम में
- फेस्टिवल में उत्तराखंड के व्यंजनों की धूम मची रही
- ऋषिकेश में एम्स रोड पर उनका अपना फ़ूड स्टाल भी है रावत भोजनालय के नाम से, करते हैं तीमारदारों की सेवा
नई दिल्ली/ऋषिकेश : यशवंत सिंह रावत को दिल्ली में अवार्ड से नवाजा गया है. उत्तराखंड नम्बर वन स्टार का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. यह फेस्टिवल नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर आफ़ इंडिया द्वारा किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था. रविवार को यह 14वां फेस्टिवल था. लगातार 14 साल से हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस बार का अवार्ड यशवंत सिंह रावत को उत्तराखंड के व्यंजनों का शानदार प्रदर्शन करने के लिए मिला है।राजधानी दिल्ली में यशवंत सिंह रावत को इंडिया के नेशनल कारपोरेट हेड संजय खजूरिया द्वारा उत्तराखंड नम्बर वन स्टार का अवार्ड देकर सम्मानित किया। रावत के साथ ऋषिकेश उत्तराखंड से विजय सिंह बिष्ट, ललित जोशी और अभिषेक रावत दिल्ली नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान, दिल्ली में रावत और उनके साथ गए लोगों ने उत्तराखंड व्यंजनों का स्टाल लगाया था. 14/ 15 दिसंबर 2 दिन के फेस्टिवल में उत्तराखंड के व्यंजनों की धूम मची रही। इस फेस्टिवल का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर आफ़ इंडिया (NASVI) के द्वारा किया गया । रावत ने बताया, यहां पर जो व्यंजन बनाए उन में झंगोरा की खीर, आलू का गुटका, भांग की चटनी, हरी चटनी, रायता, उड़द की दाल के पकोड़े और मिक्स पकोड़ी/पकौड़े प्रमुख रहे। आपको बता दें, यशवंत सिंह रावत २० बीघा निवासी हैं. ऋषिकेश में सामाजिक कार्यों में बढ़ कर शिरकत करते हैं.