ऋषिकेश में हुई श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय वालीबाल (पुरुष,महिला) प्रतियोगिता, ये रहीं विजेता…जानें

- महिला वर्ग के वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला जसपाल राणा संस्थान देहरादून ने जीता
- पुरुष वर्ग में, गोपेश्वर ने कोटद्वार को सीधे सेट 2-0 से करारी शिकस्त दी
ऋषिकेश : श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय वालीबाल (पुरुष,महिला) प्रतियोगिता का आयोजन पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश में किया गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डॉ जगदीश बिष्ट और पूर्व प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कालेज डी बी पी एस रावत उपस्थित रहे और परिसर निदेशक प्रो०महावीर सिंह रावत उपस्थित द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. उसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

महिला वर्ग के वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला जसपाल राणा संस्थान देहरादून और राजकीय स्नातक उत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के मध्य टीम के मध्य खेला गया। जसपाल राणाटीम ने 2-0 से मैच जीता। पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर और राजकीय सातों पुत्र महाविद्यालय कोटद्वार टीम के बीच खेला गया। गोपेश्वर ने कोटद्वार को सीधे सेट 2-0 से करारी शिकस्त दी। मुख्य अतिथि ने आयोजक कमेटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए ताकि युवाओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और नशामुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 20 और महिला वर्ग की 10 टीमों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ पुष्कर गौड़, सदस्य क्रीड़ा परिषद डॉ हीरा सिंह,डॉ एल एम तिवारी, डॉ किमोठी, डीन कॉमर्स प्रो० वी पी श्रीवास्तव,डीन साइंस प्रो एस पी सती, डीन आर्ट्स प्रो०पी के सिंह प्रो० डी सी गोस्वामी, प्रो०अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो० सी एस नेगी, प्रो०वी के गुप्ता, प्रो० मनोज यादव, प्रो०एन के शर्मा, डॉ गौरव वार्ष्णेय, डॉ विभा कुमार, डॉ नीलाक्षी पाण्डेय, डॉ गौरव रावत,डॉ केदार बिष्ट, डॉ अर्जुन नेगी, डॉ रीता खत्री, सहित कई अन्य मौजूद रहे।

उपविजेता टीमों को भी ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 20 और महिला वर्ग की 10 टीमों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ पुष्कर गौड़, सदस्य क्रीड़ा परिषद डॉ हीरा सिंह,डॉ एल एम तिवारी, डॉ किमोठी, डीन कॉमर्स प्रो० वी पी श्रीवास्तव,डीन साइंस प्रो एस पी सती, डीन आर्ट्स प्रो०पी के सिंह, प्रो० डी सी गोस्वामी, प्रो०अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो० सी एस नेगी व् अन्य उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह में महापौर ऋषिकेश शंभू पासवान जी मौजूद रहे. जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिया तथा टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की.



