प्राथमिक विद्यालय साहब नगर जोगी वाला माफी में धन्यवाद कार्यक्रम…जानें
ऋषिकेश : प्राथमिक विद्यालय साहब नगर जोगी वाला माफी में मंगलवार को एक धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें की फ्लैक्स फूड लिमिटेड द्वारा लगभग 2 लाख की लागत से टाइल लगवाई गयी व रोटरी क्लब द्वारा स्मार्ट टीवी स्कूल को भेंट किया गया. साथ ही एक गेस्ट टीचर की व्यवस्था ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतूरा व अध्यापक लक्ष्मण सिह असवाल द्वारा की गई. गेस्ट टीचर का जो भी मानदेय होगा वह ग्राम प्रधान और लक्ष्मण सिह अस्वल अध्यापक जी द्वारा दैय होगा. अध्यापक असवाल और ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतूरा का उद्देश्य है की इस प्राथमिक विद्यालय के एक आदर्श प्राथमिक विद्यालय बनाया जाए.. आजकल लोग सरकारी स्कूलों में इतनी अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को भेज रहे हैं लेकिन देखने में आया है की हमारे इस स्कूल के बच्चे बहुत ही होमवर्क होनहार और ऊर्जावान है. अध्यापक अस्वल और ग्राम प्रधान सोबन सिह ने पुर्व मे स्कूल के सभी बच्चों को ट्रैकसूट वितरण किये थे और इससे. पूर्व ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा द्वारा अपने नाती का जन्मदिन इसी स्कूल में ही मनाया व पूरे बच्चो को स्वेटर प्रधान की थी. पूर्व वर्ष मे यूरेका फॉर्ब द्वारा स्कूल में एक वाटर कूलर लगाया गया था.ग्राम प्रधानऔर अध्यापक द्वारा फ्लेक्स फूड लिमिटेड और रोटरी क्लब का धन्यवाद किया गया और विश्वास जताया गया कि भविष्य में आप इसी तरह स्कूल में सहयोग करते रहेंगे. ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतूरा ने अपने बचपन कि याद ताजा करते हुए कहा की उन्होंने भी इसी स्कूल से कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा हासिल की इसीलिए उनका इस स्कूल के प्रतिमोह है. इस स्कूल को एक आदर्श स्कूल बनाने की इच्छा है इस अवसर पर फ्लेक्स फूड से आये अधिकारी सजीव चोहान जी ने कहा कि भविष्य में जब भी आवश्यकता होगी हम हमेशा स्कूल के साथ खड़े रहेंगे और रोटरी क्लब के अध्यक्ष बलराज सिंह ने कहा की हम इसी गांव के के निवासी हैं और यह स्कूल एक आदर्श स्कूल बने उसमें हम जितना सहयोग होगा करेंगे इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम भी पेश किये और कविताएं भी सुनाई. अंत में अध्यापक असवाल द्वारा सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी. इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतूरा उप प्रधान शैलेंद्र सिंह रागढ़ केशर सिह प्रमोद रावत मनोज कुमार अंबर गुरुग सुशीला नेगी कमलेश बिष्ट प्रीति मिश्रर अन्य अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थीत थे.