मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर जी की लोगों से अपील…जानें

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र “मास्टर जी “ने  जनसंपर्क करते हुए लोगों से अपील की कि  तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेहतरी के लिए वोट दें। जिन्होंने मौका मिलने पर भी काम नहीं किया उनके द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम में न पड़ें।शनिवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने टीम मास्टर के साथ  बनखंडी और भैरव मंदिर, चंद्रेश्वर नगर आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया। लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया और समर्थन और हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।इस दौरान मास्टर जी ने लोगों से अपील की कि तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेहतरी के लिए वोट करंे। ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए  वोट करें।  उन्होंने लोगों के सम्ममुख अपनी प्राथमिकताएं भी बताई।कहा कि वो मेयर बनें तो आम आदमी  की उनतक सीधे पहुंच होगी। बीच में न तो किसी राजनीतिक दल का संगठन होगा और न दूसरे प्रकार के अवरोधक। वो आम लोगों के हितों के लिए ही काम करेंगे।उन्होंने कहा कि गरीब को मिल रहे जनसमर्थन को देख कुछ लोग उनके बारे में भ्रम फैला रहे हैं। उन पर व्यक्तिगत और अनर्गल टिप्पणियां की जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जनता ने काम करने का मौका दिया और वो काम नहीं कर पाए और अब चुनाव में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने लोगों से अपील की ऋषिकेश की बेहतरी के लिए वोट करें। ऋषिकेश में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वोट दें।  उस राजनीति के खिलाफ वोट करें जिससे ऋषिकेश का विकास अवरूद्ध हुआ है।
मास्टर जी के खिलाफ हो रहे षड़यंत्रः टीम
मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी पर  सोशल मीडिया में किए जा रहे व्यक्तिगत हमला का टीम मास्टर ने करार जवाब दिया है। टीम ने एक मामले की शिकायत पुलिस से की है।टीम के नरेंद्र सिंह नेगी और राहुल रावत ने कहा कि ऋषिकेश के मेयर चुनाव में मास्टर जी को मिल रहे समर्थन की विपक्ष में बौखलाहट दिखने लगी है। अब कुछ लोग  षड़यंत्र रचने लगे हैं। कहा कि   इन षड़यंत्रों को लोग समझ रहे हैं। कौन ऐसा  करवा रहा है  इसे भी लोग अच्छे से जान रहे हैं।

Related Articles

हिन्दी English