आज और कल मुनि की रेती में भारी वाहन की No Entry….जानें

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गयी है, सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28.12.2024 से 29.12.2024 (सप्ताहांत) को नववर्ष 2025 आगमन के दृष्टिगत मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत यातायात के अत्यधिक दवाब होने की सम्भावना के क्रम में मुनि रेती क्षेत्र में कल प्रात: 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित (no entry) कर दिया गया है। मुनि की रेती क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों को क्रमशः नरेंद्र नगर, शिवपुरी, ब्यासी, ब्रह्मपुरी तिराहा एवं चंद्रभागा पुल ढालवाला में रोका जाएगा।  आपको बता दें, यह इलाका ऋषिकेश की सीमा से लगा हुआ है. लेकिन टिहरी जिले के अन्दर पड़ता है. सबसे ज्यादा पर्यटक इसी इलाके में रहता है.मुनि की रेती  थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक़, जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.

Related Articles

हिन्दी English