एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, हॉस्पिटल में भर्ती, नौकरानी रडार पर

ख़बर शेयर करें -
  • हमले के बाद मुंबई  पुलिस ने खंगाली रही है  CCTV फुटेज
  • पहले से मौजूद था घर पर हमलावर, नौकरानी शक के घेरे में 

मुंबई : अभिनेता  सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. वे  लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद हर कोई अचंभित है. उनकी कुशल क्षेम पूछने के लिए कई फिल्म इंडस्ट्री से लोग पहुँच रहे हैं. हॉस्पिटल और उनके घर.  मुंबई पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की हैं.  लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए. न कोई स्टेटमेंट आई है किसी की तरफ से.  आपको बता दें,  बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आधी रात को उनके घर में ही चाकू से हमला हुआ है.  वह इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती किया गया है, जहां उनकी सर्जरी हो रही है. शुरुआती जांच में यह मामला लूट का लग रहा है. हमले के बाद  बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्‍ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है. मामले में 3 संद‍िग्‍धों को ह‍िसारत में लिया गया है. घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे. पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया. बांद्रा पुलिस ने मामले में लूट और हमले की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.घटना के बाद पुलिस ने मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.  इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्‍टाफ से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में नौकरानी की भूम‍िका को संदिग्‍ध माना जा रहा है. ऐसा इसल‍िए कि घटना के वक्‍त की दो घंटे की CCTV फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्‍ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है.

Related Articles

हिन्दी English