किरण बेदी पहुंची उत्तराखंड की वादियों में, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और  पुड्डुचेरी  की पूर्व उप राज्यपाल उत्तराखंड पहुंची. 5 नवंबर को पहुंची थी.  इस दौरान वे सबसे पहले देवप्रयाग गयी जहाँ से मां गंगा एक हो कर निकलती हैं. यहाँ पर अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है. इस दौरान उन्हूने तस्वीरें भी खींची और विडियो भी  बनाये. देवप्रयाग  में पंडित संतोष भट्ट ने उनकी पूजा करवाई. वे अपने पारिवारिक मित्रों के साथ पहुंची थी. भट्ट ने बताया उन्हूने भी नहीं पहचाना था जब उन्हूने परिचय दिया तब पहचान पाए. पुलिस प्रशासन को भी कानों कान खबर नहीं हो पायी. न कोई प्रोटोकोल था. भट्ट ने देवप्रयाग  संगम पर उनकी पूजा करवाई. मां गंगा के दर्शन पाकर बेदी ने विडियो में काफी तारीफ की है. उसके बाद वे ताज रिसॉर्ट्स में आ गयी. वहां भी उन्हूने प्राकर्तिक नज़रों को अपने कैमरे में कैद किया. वे अपनी मित्र मधु भाटिया का जन्म दिन मनानी यहाँ पहुंची थी. कुल ७ लोग पहुंचे थे. उनका  यह दौरा बेहद गुप्त रखा गया था. वे लगभग तीन घंटे रुकी देवप्रयाग संगम पर. संगम  पर वे नए  पुल से आई थीं. इस वजह से पुलिस प्रशासन,खुफिया किसी को भी नहीं लग पाया. लेकिन उत्तराखंड की सुन्दरता और माँ गंगा की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध होती दिखी.

Related Articles

हिन्दी English