एंबुलेंस के अंदर गूंजी किलकारी…सड़क किनारे एंबुलेंस रोककर कराया प्रसूता का प्रसव

102 एम्बुलेंस पर तैनात पायलट, ईएमटी व आशा ने सुरक्षित कराया प्रसव

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर: ईश्वर सब को देखते हैं…जीवन कहाँ और कैसे मिल जाये किसी को नहीं पता होता है. एक महिला ने एबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है। महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एबुलेंस टीम ने जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साढोली कदीम पर भर्ती कराया है। आपको बता दें कि बुद्धवार को तहसील बेहट के ग्राम सेद मोहम्मदपुर निवासी ओमपाल की पत्नी राजकुमारी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते उसके परिजनों ने एबुलेंस 102 को काल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही एबुलेंस 102 यूपी 32 ईजी/ 2014 को लेकर पायलट मो. साजिद अली स्टाफ के साथ गांव में पहुंचे और मरीज को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। एबुलेंस जैसे ही गंदेवड हथनीकुंड मार्ग पर रायपुर के पास पहुंचे तो महिला दर्द से बुरी तरह कराह उठी। जिस पर पायलट व ईएमटी स्टाफ ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए एबुलेंस को सड़क किनारे खड़ी कर प्रसव पीड़िता की डिलीवरी कराई। महिला ने बेटे को जन्म दिया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।एबुलेंस टीम ने जच्चा-बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साढोली कदीम पर भर्ती कराया हैं।#102

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट की

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साढोली कदीम केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नितिन कंडवाल ने बताया कि एंबुलेंस 102 में महिला की डिलीवरी हुई है। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साढोली में भर्ती किया गया है जहां पर जच्च-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एबुलेंस में स्टाफ ने काबिले तारीफ काम किया है. लोगों ने उनके काम की तारीफ की है. आपातकाल में न केवल उन्होंने प्रसव करवाया बल्कि जच्चा और बच्चा की जान भी बचाई. 

Related Articles

हिन्दी English