रुद्रपुर : गूलरभोज की निवासी खुशबू डोगरा उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी, पिता हैं किसान


रुद्रपुर : जिला उधम सिंह नगर #रुद्रपुर के गूलरभोज के कोपा कृपाली गांव की निवासी #खुशबू_डोगरा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है । दरअसल खुशबू बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनके पिता ओमप्रकाश डोगरा किसान है। खुशबू ने वर्ष 2021 में प्री एग्जाम पास किया और वर्ष 2023 में मेंस एग्जाम उत्तीर्ण किया और फरवरी 2025 में प्रायोगिक परीक्षा और कंप्यूटर तथा हिंदी और अंग्रेजी टंकण परीक्षा में सफलता प्राप्त की। खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता उषा और दादी शीला देवी समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। खुशबू की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।