ऋषिकेश : खैरी कलां में चोर घुसा तो ग्रामीण परेशान होकर पहुंचे आईपीएस अधिकारी के पास

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज ग्राम पंचायत खैरी कला के ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा ग्रामीणों के साथ एस ओ रायवाला जितेंद्र मेहरा (Trainee IPS) से मिलकर ज्ञापन दिया.

ग्राम सभा खैरी कला में विगत 10दिनों में गली नंबर 36 में दो चोरियां  होने से लोगों के अंदर डर का माहौल होने के कारण ग्रामवासी ग्राम प्रधान खैर कला चंद्रमोहन पोखरियाल के नेतृत्व में एस ओ रायवाला  जितेंद्र मेहरा आई पी एस (Trainee)  से मिले और मैं गांव में चोरी कर रहे चोरों को पकड़ने एवं गांवों में पुलिस की गस्त बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन दिया एस सो रायवाला ने सभी को आश्वस्त किया की चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा गस्त बढ़ा दी गई तथा जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.

ALSO READ:  ऋषिकेश में अब भाजपा ने विजय जुगरान का टिकट वापस लिया, थमाया बिरेन्द्र रमोला को

आज आईपीएस जितेंद्र मेहरा (Trainee) का रायवाला थाना मे थानाध्यक्ष के रूप में अंतिम दिन होने के कारण ग्राम प्रधान खैरी कलां चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा आईपीएस जितेंद्र मेहरा जी को पिछले तीन महीनों में पूरी कर्तव्य परायणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाने के लिए साल उड़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अर्चना मंदरवाल, दरबा सेमवाल, शांति नौटियाल, रजनी नौटियाल, बबीता ध्यानी, शीला त्रिपाठी, दीवेश त्रिपाठी, गीता रावत, पिंकी सेमल्टी, किरण  असवाल, रमेश चावला, नत्थी सिंह असवाल, सरिता रावत, सोनी ओझा, ममता सजवान, लक्ष्मी राणा, वंदना रावत, सोनम चौहान, आशीष बिष्ट आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

हिन्दी English