ऋषिकेश : शिक्षा के द्वार खुले रहें…सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 18 जरूरतमंद बच्चों को फीस वितरित की गई सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार को इंदिरा नगर विस्थापित पार्क में सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 18 जरूरतमंद बच्चों को फीस वितरित की गई और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं सावित्री क्षेत्री, शशि राणा और विजया को सम्मानित किया गया।साथ ही कलाके क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शगुन भटनागर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अनिता वशिष्ठ संघ के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के प्रभारी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश चित्रमणि देशवाल और मनीष डिमरी समाजसेवी के द्वारा बच्चों को उनके साल भर का विद्यालय शुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अनिता वशिष्ट ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी को वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे जिससे समाज के अपेक्षित वर्ग और किसी भी कारण से स्कूल ना जा पाने वाले बच्चों के लिए शिक्षा के दरवाजे खोले जा सके और इनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके।इस अवसर पर पुरातन छात्र मनीष डिमरी ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा समाज के क्षेत्र में बहुत उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है विद्या का दान सर्वश्रेष्ठ दान है जिससे बच्चे अपने जीवन में स्वयं उजाला भर सकते हैं और समाज के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है और कई बार तो उनके पास ऐसे बच्चे भी आते हैं जो कहते हैं कि उनके घर वालों ने उन्हें अब आगे पढ़ाने के लिए मना कर दिया है और उनकी स्कूल की फीस देने के लिए भी तैयार नहीं है तो सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का काम करती है और करती रहेगी।

ALSO READ:  रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद वन आरक्षी भुवन चंद भट्ट और दीपक जोशी सस्पेंड

इस अवसर पर मंच संचालन पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने किया और शुल्क वितरण समारोह में संघ के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद प्रभारी उत्तराखंड चित्रमणि देशवाल, सोसायटी की महासचिव अंजना रावत,पूर्व प्रधानाचार्य हरेंद्र असवाल, जिला पंचायत सदस्य अमरौली आरती गौड़, शिक्षक शिवेंद्र ध्यानी पूर्व छात्र प्रेम किशोर नौटियाल, अधिशासी अधिकारी स्वर्गआश्रम जोंक मंजू चौहान, खेल विशेषज्ञ गोपाल क्षेत्री, सरदार निरपाल सिंह,गोपाल भटनागर तथा हर्षित गौती धीमान सहित कई जरूरतमंद छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English