केदारनाथ उपचुनाव…आज मतदान जारी, 90 हजार से ज्यादा मतद्दाता चुनेंगे अपना विधायक
- केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं
- पहली बार CCTV कैमरे लगाए गए हैं चुनाव आयोग की तरफ से 75 फीसदी बूथों में
- इसके अलावा महाराष्ट्र व झारखंड में भी मतदान आज है और उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर 90 प्रत्याशी है चुनाव में।
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जरी है. यहाँ पर 90 हजार से ज्यादा मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. बुधवार को सुबह तय समय से मतदाता कडाके की ठण्ड के बीच मतदान करने के लिए आने लग गए थे लोग. जहाँ तक पोलिंग बूथ की बात है, कुल 173 बूथ बनाये गए हैं. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.इसके अलावा उक्रांद भी लड़ रही है चुनाव. वहीं मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पुलिस/सुरक्षाबलों की टुकड़ियां पहले ही पहुँच चुकी थी. वहीं निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 205 गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी होगी. वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी. इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 90 हजार 875 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं. 1092 दिव्यांग और 641 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 2 हजार 441 है.निर्वाचन आयोग ने 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया है. जबकि केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा है. सुरक्षा के तहत होमगार्ड के 700 जवान तैनात किए गए हैं पुलिस पीआरडी पीएसी और अर्ध सैनिक बलों की चार कंपनियां तैनात की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार के मुताबिक 173 पोलिंग बूथ में से 130 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्र को दो जॉन और 27 सेक्टर में बांटा गया है।