नरेंद नगर :जाजल ताछला के पास कावड़ियों का ट्रक पलटा, ३ की मौत, नरेन्द्र नगर और ऋषिकेश एम्स भेजे गए, SDRF मौके पर 

ख़बर शेयर करें -
  • घटना में ३ लोगों की मौत हो गयी और १५ लोग घायल हैं , कुल १८ लोग थे सवार
नरेन्द्र नगर :  जाजल, ताछला के   पास रोड पर एक कांवड़ियों का ट्रक पलटने से कई लोगों की घायल होने  की सूचना है. रेस्क्यू  किया जा रहा है मौके पर. स्थानीय प्रशासन पुलिस मौके, एस डी आर एफ टीम भी पहुंची.  इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रहा था ट्रक.  18 लोग थे सवार. जिसमें से ३ लोगों की मौत हो गयी है, ग १५ लोग घायल बताये जा रहे हैं.  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ़कोट में कुछ  घायलों का इलाज किया जा रहा है. कुछ को नरेन्द्र नगर हॉस्पिटल   और कुछ को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.  थाना नरेंद्र नगर के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल की घटना.घटना के बाद,  वन मंत्री और स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल भी पहुंचे घायलों का हाल जानने नरेन्द्र नगर स्थित हॉस्पिटल.

Related Articles

हिन्दी English