अँधेरे के कर्मवीर…SDRF मोरी टीम भद्रासु ने फंसी गाड़ी निकाली देर रात

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
उत्तरकाशी :  SDRF मोरी  ने  देर रात्रि रेस्क्यू किया. एक जीप फंस गयी थी. तेज़ बारिश के बीच उप निरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में SDRF मोरी टीम भद्रासु पहुँची, जहाँ एक गाड़ी फँसने की सूचना प्राप्त हुई थी। टीम ने कठिन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए गाड़ी में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत व बचाव कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इसलिए कहते हैं अँधेरे के कर्मवीर…..SDRF

Related Articles

हिन्दी English