कांवड़ यात्रा… पुलिस ने 250 डीजे संचालकों और आयोजकों को नोटिस किया जारी

- क्या उत्तराखंड में भी पुलिस ऐसा करेगी ?
- भक्ति करने का हाल के वर्षों में रूप स्वरुप बदलने पर लोगों की चिंता और चिंतन
- 10 फीट ऊंची और 12 फिट से चौड़ी कांवड़ न लाने की दी जानकारी
- 75 डेसिबल से ऊपर भजन न बजाने की भी दी हिदायत
मेरठ/ उत्तर प्रदेश : कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी खबर, मेरठ पुलिस ने 250 डीजे संचालकों और आयोजकों को नोटिस किया जारी. गाजियाबाद के कसाना डीजे और बागी डीजे सहित 150 डीजे संचालकों को नोटिस जारी. मेरठ के 120 और पश्चिमी यूपी के 30 बड़े डीजे संचालक शामिल, डीजे कांवड़ लाने वाले 100 आयोजकों भी नोटिस जारी. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के आदेश पर नोटिस किए गए जारी. गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, गुड़गांव के बड़े डीजे संचालकों को पुलिस ने खुद जाकर थमाए नोटिस. 10 फीट ऊंची और 12 फिट से चौड़ी कांवड़ न लाने की दी जानकारी, 75 डेसिबल से ऊपर भजन न बजाने की भी दी हिदायत, एसपी सिटी आयुष विक्रम बोले..जाम लगा और नियम कानून टूटा तो डीजे संचालकों और आयोजकों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन। उत्तराखंड में भी ऐसे ही एक्शन की जरुरत है. बहुत से लोगों का मानना है भक्ति एक नाम पर ये शोर शराबा सही नहीं है. सडक पर कोई बच्चा जा हरा है उसके कानों पर के असर पड़ेगा इसका अंदाजा वे नहीं लगा सकते हैं. पुलिस के एक्शन की लोगों ने तारीफ की है.