कानपुर : पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के कानपुर पहुंचे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जालौन रवाना

ख़बर शेयर करें -

कानपुर : पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के कानपुर पहुंचे। वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जालौन जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को इस एक्सप्रेस वे की नींव रखी थी. ये एक्सप्रेस वे 28 महीनों में बनकर तैयार हुआ है. पीएम मोदी जालौन ज़िले के ओराई तहसील के कैठारी गाँव में इसका उद्घाटन करने वाले हैं. चार लेन का बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे क़रीब 14 हजार 850 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है. इसे आगे चलकर छह लेन का बनाने की योजना है. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत हुआ है.

Related Articles

हिन्दी English