कानपुर : अखिलेश दुबे प्रकरण में कार्रवाई डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला निलंबित

कानपुर : अखिलेश दुबे प्रकरण में कार्रवाई डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है. अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इससे पहले इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को किया गया था निलंबित. कई अन्य अफसरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही.लखनऊ के डिप्टी एसपी विकास पांडेय, हरदोई के संतोष कुमार सिंह,केडीए वीसी के पीए महेंद्र सोलंकी और कश्यप कांत दुबे पर भी जांच जारी. 100 करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं ? कानपुर के चर्चित अखिलेश दुबे के करीबी Dy.SP ऋषिकांत शुक्ल ने 100 करोड़ की सम्पत्ति बनाई. मामले में सतर्कता जांच के आदेश हुए जारी.



