चौकीदार की दबंगई से बिना सरकारी कार्य किये लौटे कानून गो और लेखपाल, चौकीदार बना सरकारी कार्य में बाधा

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से आ रही है जहाँ थाने में चौकीदार के पद पर तैनात की दबंगई देख जमीन की पैमाईश करने गए कानून गो व लेखपाल को बिना अपना सरकारी काम किये ही खाली हाथ लौटना पड़ गया है। क्षेत्र में चौकीदार की दबंगई का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, सरकारी कार्य मे बाधा बनने वाले इस चौकीदार को शासन प्रशासन का अब कोई डर नही रहा है।

ALSO READ:  रायवाला: मोटर साइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले तीन को किया गया गिरफ्तार

दरसल जानकारी के अनुसार पूरा मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के मुड़वा गाँव से जुड़ा बताया जा रहा है,इस गाँव मे आज जमीन की पैमाईश करने उच्च अधिकारियों के आदेश पर तहसील से कानून गो और लेखपाल की टीम गई हुई थी,पर गाँव का दबंग रजपाल यादव जो धनपतगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात है,चौकीदार ने दबंगई करते हुए लेखपाल व कानून गो से झड़प करने लगा और सरकारी कार्य मे बाधा डालकर गाँव वालों को भी अमर्यादित शब्दों से संबोधित करने लगा,जिसे देख लेखपाल और कानून गो की टीम बिना पैमाइश किये ही बैरंग लौट गई।और अब चौकीदार की दबंगई का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,आपको बता दें अभी तीन दिन पूर्व भी चौकीदार रजपाल पर जमीन कब्जाने व थाने में चौकीदार होने का नाजायज फायदा उठाने का आरोप लग चुके हैं।

Related Articles

हिन्दी English