ऋषिकेश: विधायक हो तो ऐसा…कांडा-कपकोट के भाजपा विधायक सुरेश गड़िया पहुंचे एम्स, भालू के हमले में घायल ब्यक्ति को देखने
ऋषीकेश : बागेश्वर जिले के कांडा-कपकोट के भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया पहुंचे आज एम्स ऋषिकेश, भालू के हमले में घायल व्यक्ति की कुशल क्षेम पूछने।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व कपकोट विधान सभा क्षेत्र के भवान सिंह कोरंगा पर जंगल में भालू द्वारा आत्मघाती हमला किया गया था। जिनकी हालात गंभीर थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांडा-कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया द्वारा तुरंत उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में व्यवस्था कर घायल ब्यक्ति को भिजवाया गया।
विधायक गाड़िया के प्रयासों से उनकी हालत अब स्वस्थ है। कोरंगा अभी एम्स में उपचाराधीन हैं। आज विधायक कांडा-कपकोट सुरेश गड़िया ने ऋषिकेश एम्स में आकर घायल ब्यक्ति का हाल चाल जाना तथा स्वस्थ होने की कामना की



