ऋषिकेश : उजपा नेता कनक धनाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विधानसभा में भर्ती विवाद पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर का करने जा रहे थे घेराव

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: स्थानीय राजनीतिक दल उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के नेता कनेक्ट धनाई को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कनक विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान कोयल घाटी के पास से उजपा के नेता कनक धनाई को पुलिस ने जबरन उठा लिया।

शुक्रवार को उत्तराखंड जनविकास पार्टी ने उनके आवास के घेराव की घोषणा की थी। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से उनके कैंप कार्यालय और आवास को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाते हुए सुरक्षा बढ़ाई थी। जो भी रास्ते उनके आवाज तक जा रहे हैं वहां पर बलिया गाड़ कर और प्रमुख गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी लेकिन उसके बावजूद कनक मंत्री के घर के पास जाने में सफल रहे। ऐसे में जैसे ही उनको उनके घर के पास धरने पर बैठे देखा वहां हड़कंप मच गया।  धनाई अपने कुछ समर्थकों के साथ काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के पास धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें जबरन धरने से उठाया। जब तलक से पूछा गया वह किस तरह रास्ते उन्होंने एंट्री की तो उनका कहना था हमारा तरीका गांधीवादी तरीका है रास्ते के मामले में उन्होंने नहीं बताया।

ALSO READ:  ऋषिकेश: संत बाबा जोध सिंह जी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया निर्मल आश्रम में

वहीं इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास घेराव कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचीं और हालातों का जायजा लिया। थाना रानीपोखरी, थाना रायवाला से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया। पूरे क्षेत्र की किलेबंदी कर छावनी बनाया गया था। वही कनक धनाई का कहना था कि यह सीधा और नॉर्मल तरीके से विरोध था इसे पुलिस ने कुछ ज्यादा ही हाईलाइट कर दिया। वही कनक धनाई नहींविधानसभा में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप  लगाया। आईडीपीएल चौकी में मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय नेता कनक धनाई नए मामले की जांच किसी रिटायर्ड जज से करने की मांग की है

ALSO READ:  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय लोगों और स्ट्रीट वेंडर्स के  साथ आस्था पथ और गंगा घाट में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अंिभयान चलाया

पुलिस प्रशासन ने कैबिनेट मंत्री के कोयल घाटी के पास गंगा विहार स्थित आवास को जाने वाले सभी चार रास्तों पर बैरिकेडिंग करते हुए वहां फोर्स लगाई थी। बैराज रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। लेकिन कनक धनाई फिर भी पुलिस की बैरिकेडिंग को धता बताकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर के पास जाने में सफल रहे उसके बाद तुरंत पुलिस कर्मियों ने कनक और उसके 8 साथियों को गिरफ्तार कर आईडीपीएल चौकी लेकर गए। इस दौरान सीओ डीसी ढोंडियाल, ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर डीपी काला समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कनक धनाई व 8 साथियों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर निजी मुचलके पर शाम को छोड़ दिया गया।

Related Articles

हिन्दी English