गेस्ट हाउस में मिला कामिनी रावत का शव…बॉय फ्रेंड से मिलने पहुंची थी, बॉय फ्रेंड ने पहले ही आत्महत्या कर ली

ख़बर शेयर करें -
लखनऊ : राजधानी में  रेड बिल्डिंग गेस्ट हाउस मे मिला युवती का शव. दूसरी मंज़िल पर बने कमरा न0 105 मे मिला 2 दिन पुराना युवती का शव.दुर्गन्ध आने पर होटल संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर तोड़ा ताला.होटल मालिक की सूचना पाकर मौके पर पहुचे पुलिस अफसर.कमरे मे मिले आधार कार्ड से हुई युवती की शिनाख्त.बाराबंकी के औरंगाबाद निवासी 22 वर्षीय कामिनी रावत के रूप मे हुई पहचान.देवा रोड स्तिथि रेड बिल्डिंग गेस्ट हाउस मे त्रिभुवन सिंह से मिलने आयी थी युवती.
30 मई से गेस्ट के कमरा न0 105 मे रुका था बाराबंकी के औरंगाबाद निवासी त्रिभुवन सिंह. 3 जून को कमरे मे आयी युवती का आज संदिग्ध परिस्तिथियो मे मिला 2 दिन पुराना शव. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश यादव के गेस्ट हाउस मे मिला युवती का शव .त्रिभुवन सिंह 4 को होटल के कमरे मे खुद का ताला मारकर हो गया था लापता. युवती के गाँव का ही रहने वाला था त्रिभुवन. बाराबंकी मे ट्रेन से कटकर त्रिभुवन ने की थी  4 जून  को ही आत्महत्या, पुलिस ने दी जानकारी. पुलिस कामिनी रावत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रेमी युवक त्रिभुवन द्वारा हत्या के मामले मे पुलिस कर रही है तफ्तीश. कमरे मे मिला देसी शराब का डब्बा और डिस्पोजल  ग्लास. चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्तिथि रेड बिल्डिंग गेस्ट हाउस की घटना. आशंका जताई जा रही है युवती की हत्या हुई है.

Related Articles

हिन्दी English