बागेश्वर : खडेरिया गाँव की कल्पना पांडेय बनी आईएएस अधिकारी, ग्रामीण खुश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : उत्तराखंड में टेलेंट की कमी नहीं है. ऐसे में बागेश्वर जिले ने एक और आईएएस अधिकारी देश को दे दिया है. पहाड़ की बेटी आईएएस अधिकारी बनी है. कल्पना पांडेय रहने वाली गरुड़ के पास खडेरिया की. की रहने वाली है.कल्पयना ने 102 रैंक प्राप्त की है. कल्पना की इस उपलब्धि से पूरे बागेश्वर जिले में हर्ष की लहर है. बागेश्वर के पास ही गरुड़ की ग्राम पंचायत खडेरिया गांव की निवासी है कल्पना. उन्होंने ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन तो किया ही है साथ ही गांव का भी रोशन किया है. परिवार की बात करें तो कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है और कल्पना के पिता गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं और उनका नाम है रमेश चंद्र पांडे. माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम के पद पर है. कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा गरुड़ से ही प्रटप की है. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई थी. कल्पना की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है. क्योँकि वह गाँव की पहली आईएएस अधिकारी जो बनी है. कल्पना अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गयी है.

Related Articles

हिन्दी English