कालाढूंगी : चूनाखान के जंगलों में पर्यटक दंपति भटक गया था रास्ता, लेकिन पुलिस जंगल से ढूंढ लाई

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी/नैनीताल: कालाढूंगी इलाके में एक पर्यटक दंपत्ति घने जंगल में भटक गया. उसके बाद पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत ऐक्शन में आकर पुलिस ने घने के जंगलों से ढूंढ निकाला. वहीँ दंपत्ति ने पुलिस का आभार जताया. दरअसल, चूनाखान का जंगल कहा जाता है. कालाढूंगी के चूनाखान के जंगलों में ट्रैकिंग के लिए निकले पर्यटक दंपत्ति के रास्ता भटकने पर उन्हें 11 किलोमीटर अंदर घने जंगलों से ढूंढ लाई नैनीताल पुलिस।

Related Articles

हिन्दी English