चम्पावत: ऐसा भी जिगर वाला ही कर सकता है ऐलान…जीतते ही बोले “कैलाश गहतोड़ी” सीएम धामी के लिए सीट खाली कर दूंगा, वही बने सीएम

चम्पावत : चम्पावत से भाजपा विधायक चुने गए कैलाश गहतोड़ी ने कहा वह अपनी विधायकी छोड़ने के लिए तैयार हैं पुष्कर सिंह धामी के लिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही बनने चाहिए. उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा गया था. उनका शानदार कार्यकाल भी रहा है. ऐसे में वे मेरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मैं अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हूँ. मुझे ख़ुशी होगी वे अगर मेरी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो. आपको बता दें खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं. उनको कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने हराया है. इस फैसले को “उत्तराखण्ड की राजनीती में मानवता का परिचय” कह सकते हैं.