कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोली मार कर हत्या, 10 दिन पहले हुई थी शादी देहरादून की युवती से

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मूलत: पंजाब के बलाचौर के राणा बलाचौरिया का पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है,
  • देहरादून की युवती से १० दिन पहले शादी हुई थी राणा की, ६ दिसंबर को हुई थी शादी 
चंडीगढ़ : मोहाली इलाके में एक कबड्डी खिलाड़ी और प्रोमोटर की गोली मार कर हत्या कर दी. १० दिन पहले उसकी शादी देहरादून की युवती संग हुई थी.  मामला  मोहाली के सोहाना गांव का है.   सोमवार शाम कबड्डी मैच के दौरान प्रशंसक बनकर आए तीन युवकों ने सेल्फी के बहाने कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी.  पंजाब पुलिस ने शूटरों की पहचान की है. एसएसपी हरमनदीप हंस के मुताबिक़, आदित्य कपूर और करण पाठक, दोनों शूटर डोनी बल के गैंग से जुड़े हैं. आदित्य पर 15 केस दर्ज हैं जबकि करण पर भी 2 केस दर्ज हैं. उनका पूरा रिकॉर्ड निकलवा लिया गया है. कत्ल के बाद जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में भी इनका नाम था. एसएसपी के मुताबिक़,  हमला कबड्डी वर्चस्व को लेकर किया गया था. दोनों शूटर अमृतसर के रहने वाले हैं और उन्होंने राणा को बाहर बुलाकर गोली मारी थी. मूलत: पंजाब के बलाचौर के राणा बलाचौरिया का पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है, एक साल पहले वे कबड्डी टीमों के प्रमोटर बने थे। ये एक्टर भी थे. राणा ने देहरादून की युवती से की थी  लव मैरीज 6 दिसंबर को… मामले में और गिरफ़्तारी हो सकती हैं. पुलिस जांच में जुट गयी है. एक अन्य युवक भी घायल वारदात के दौरान रोपड़ के रहने वाले युवक जगप्रीत सिंह को भी गोली लगी है. वह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे राणा की मदद के लिए दौड़ा था.
SSP हरमनदीप हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  में कहा,  अमृतसर के आदित्य और करण ने राणा को गोलियां मारीं. राणा को सेल्फी के बहाने रोककर वारदात की गई. राणा के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से लिंक के शक के चलते बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल और डोनी बल ने यह हत्या कराई. इसका सिद्धू मूसेवाला से कोई लेना-देना नहीं है. यह भी सामने आया कि हत्या से पहले कोई राणा बलाचौरिया को बुलाकर साइड में ले गया, जहां शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. राणा का अंतिम संस्कार कर दिया है. सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English