कालाढूंगी : भाजपा ने खोये मंडल महामंत्री और मंत्री, दोनों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक ही कार से विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे थे दोनों 

घटना के बाद तीन घंटे लगभग जाम रहा, कैबिनेट मंत्री वंशी धर भगत ने बताया बड़ी क्षति

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी : भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. दोनो नेता पदाधिकारी थे और संकल्प यात्रा से लौट रहे थे. भाजपा के मंडल महामंत्री और मंत्री की मौत से कालाढूंगी क्षेत्र में भाजपा काफी आघात लगा है. घटना कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर कमला के पास रोडवेज बस और सामने से आ रही अल्टो कार में जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर जबकि दूसरे की हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

इस दौरान एक बाइक भी रोडवेज से टकराई और बाइक सवार घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीँ से तुरंत गुजर रहे एलआईयू दरोगा महेंद्र सिंह नेगी अपने निजी कार से अस्पताल ले गए दोनों को वहीँ दोनों का उपचार जारी है. वहीँ मृतकों के दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. मृतक भाजपा के मंडल महामंत्री व मंडल मंत्री थे. दोनों भाजपा के विजय संकल्प यात्रा से अपने घर लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटाबाग भाजपा मंडल महामंत्री (40) वर्षीय जगदीश गुर्री और (35) वर्षीय मंडल मंत्री सुमित चौहान निवासी कमला अपनी अल्टो कार से बेल पड़ाव इलाके से विजय संकल्प यात्रा के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान घर के पास ही सामने से आ रही रोडवेज की बस से उनकी टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी रोडवेज बस ने.

ALSO READ:  ऋषिकेश में 10 हजार के ईनामी बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली, गिरफ्तार...27 मुकदमे पहले से हैं दर्ज

दुर्घटना में मंडल मंत्री सुमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जगदीश ने हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा.एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की पूरी जांच में जुट गई है.भाजपा के बरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत कालाढूंगी से विधायक हैं. यह उनका क्षेत्र पड़ता है.

Related Articles

हिन्दी English