जितनी ख़ुशी दे दो कम है इनको…ज्योति स्पेशल स्कूल में सिन्धी लेडीज क्लब और रोटरीक्लब ऋषिकेश दीवास द्वारा बच्चों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम किया गया
ऋषिकेश : हरिद्वार रोड स्थित ज्योति स्पेशल विद्यालय में सिन्धी लेडीज क्लब ऋषिकेश तथा रोटरीक्लब ऋषिकेश दीवास द्वारा सयुंक्त रूप से बच्चों के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वीडियो में देखिये—(सिन्धी लेडीज क्लब ऋषिकेश तथा रोटरीक्लब ऋषिकेश दीवास)
आपको बता दें, इस स्कूल में मानसिक तौर पर दिव्यांग बच्चों को प्रधानाचार्य कमलेश गुप्ता तथा अन्य अध्यापकों द्वारा विशेष शिक्षा एवम अन्य कार्यों का प्रशिक्षण बड़ी लगन व मेहनत से दिया जा रहा है. जिसके लिए समस्त स्टाफ बधाई व साधुवाद का पात्र है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने होली के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया,बच्चों ने सबको चंदन का टीका व गुलाल लगाकर होली मनाई,इस दौरान सभी बच्चों का हर्ष व उल्हास देखते ही बनता था। कार्यक्रम में सभी बच्चों को मिष्ठान व गुजिया तथा गिफ्ट के पैकिट वितरित किये गये। समाज के सभी वर्गों द्वारा इन स्पेशल बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है,जिसकी पहल सिंधी लेडीज क्लब व रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास द्वारा सयुंक्त रूप से की गई है।
कार्यक्रम में सिन्धी लेडीज क्लब से अध्यक्ष भावना सिन्धी इदनानी,पूनम अगिचा, आयुशी चिचड़ा, अर्चना पाहवा, किरन कुकरेजा,रेनु नारंग,मिली अरोड़ा, नेहा नारवानी,मुस्कान आडवानी,प्रिया आडवानी तथा रोटरी दीवास से अध्यक्ष यामिनी कौशल, सचिव रेखा गर्ग,शुभांगी रैना,शिवानी गर्ग,गीता मेहरा आदि उपस्थित थे।इस अवसर पाम रिसोर्ट रायवाला से विशिष्ट अतिथि साहित्यकार अरुणा वशिष्ठ, तथा समाज सेवी सरदार हरिचरण सिंह भी उपस्थित रहे।