कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने विद्यार्थियों को वितरण किए कंप्यूटर सर्टिफिकेट

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  श्यामपुर फाटक स्थित समूण फाउंडेशन में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख बीना चौहान ने छह माह का कंप्यूटर कोर्स पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।फाउंडेशन में वर्तमान में 35 विद्यार्थी नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जबकि संस्थान में 25 और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता उपलब्ध है।मुख्य अतिथि  कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने कहा कि समूण फाउंडेशन द्वारा दी जा रही निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के विकल्प प्राप्त होंगे। समूण फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विजय मोहन पैन्यूली ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।समाजसेवी धनवीर जेठुड़ी ने कहा कि समूण फाउंडेशन न केवल एससीटीआई केंद्रों का संचालन करता है, बल्कि उत्तराखंड में अन्य प्रशिक्षण केंद्रों और समूण आदर्श विद्यालय के माध्यम से भी सैकड़ों छात्रों को शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है।कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रबंधक कोमल नेगी,वार्ड सदस्य खदरी अमित रावत, विशाल, विजय मोहन पैन्यूली, धर्म सिंह,नवीन नेगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English