उत्तराखंड में जंगल गूंज उठा लकड़ी तस्करों और वन कर्मियों के बीच फायरिंग से, Video देखिये

Ad
ख़बर शेयर करें -

जंगल गूँज उठा गोलियों की आवाज से….मामला उधम सिंह नगर जिले का है. मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले का है. यहाँ पर  तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान,  दोनों ओर से चलीं 30 राउंड से अधिक फायर से गोलियों की तड़तड़ाहट से जंगल गूंज उठा.  फायरिंग में रेंजर सहित चार वनकर्मी छर्रे लगने से घायल हो गए थे.  तीन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, पंतनगर एसएचओ मनोज रतूड़ी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ALSO READ:  मुनि की रेती : शातिर स्मैक तस्कर मारकण्डेय जायसवाल फिर गिरफ्तार

घटना के बाद, ऊधमसिंह नगर जिले में पीपलपड़ाव रेंज के जंगलों में शुक्रवार को लकड़ी तस्करों ने वन कर्मियों पर फायरिंग की थी।..इसमें रेंजर समेत कुछ वनकर्मी जख्मी हो गए. इस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी संघ ने शनिवार को बैठक कर रोष जताया है. साथ ही मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. घटना में वन रेंजर  स्वरुप नारायण गूतम अपनी टीम के साथ पहुंचे थे जंगल में. फायरिंग के दौरान,  रेंजर के पेट में छर्रे लगे हैं जबकि वन दरोगा हीरा सिंह, वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह भी घायल हैं. मौके से तस्करों की बाइक, दो आरी और सागौन का आधा काटा पेड़ बरामद हुआ है. जंगल में घटना के समय १२ से अधिक तस्कर बताये जा रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English