जोशीमठ : उमा भारती ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ… धामी को बताया देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री


जोशीमठ : जोशीमठ का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है, कई मंत्री,नेता पहुँच रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी पहुंची है. उन्होंने हरीश रावत की तारीफ की कहा लोहारी नागपाला प्रोजेक्ट हरीश रावत ने रोक दिया था और पंद्रह सौ करोड़ का घाटा सरकार को उठाना पड़ा था. ऐसे प्रोजेक्टों को रिव्यू कर देना चाहिए और देवभूमि उत्तराखंड को लो हैंगिंग फुट मत समझो. अब भी समय है प्रोजेक्ट को रोक दिया जाए. वहीँ उन्होंने उत्तराखंड की वर्तमान पुष्कर सिंह धामी सरकार की तारीफ करते हुए उमा भारती ने कहा कि यहां जो संकट आना था आ चुका है। अब धामी जी की सरकार में उत्तराखंड में कोई संकट नहीं आना है। उन्होंने धामी को देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री बताया। जोशीमठ संकट को लेकर उमा भारती ने कहा कि अभी आपदा आई नहीं है, सिर्फ उसके संकेत हैं और सरकारों ने इस पर समय रहते उचित संज्ञान ले लिया है।
उमा भारती ने कहा कि हमने 2017 में ही कह दिया था कि ऐसे प्रोजेक्ट हिमालय के लिए अपूर्णाय क्षति है। उमा भारती ने कहा कि उस वक्त भी हमारी ही सरकार में कुछ अधिकारी इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने की जिद पर अड़े हुए थे। उमा भारती ने कहा कि यहां कई एक्सपर्ट्स आएंगे और अलग-अलग राय देंगे।