ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता एश्वर्या ने तहसील क्षेत्र के गांव नंदपुर जोडियो में छापा मारकर अवैध खनन कर रहे 1 जेसीबी, 4 डंपरों को पकड़ा, चालकों को भी किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बेहट/सहारनपुर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को सूचना मिली कि गांव नंदपुर जोड़ियों के पास अवैध खनन किया जा रहा। इस पर वें सीओ चित्रांशु गौतम व नायब तहसीलदार अनिल कुमार को साथ लेकर मौके पर पहुंची। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का काफिला देख यहां अवैध खनन कर रहे लोग अपने वाहनों और मशीनों को लेकर भागने लगे, जिन्हें मौके पर बुलाई गई थाना मिर्जापुर पुलिस ने पकड़ लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मौके से तीन खनिज से भरे व एक खाली डंपर व एक जेसीबी को इनके चालकों के साथ पकड़ा है। इस मामले में कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़, सहारनपुर निवासी गौ तस्कर शाहनवाज गिरफ्तार

एडीएम की जांच में खुलासा, नंदपुर जोडियो व फतेहपुर पेलो में बड़े पैमाने पर किया गया अवैध खनन-

मंगलवार को एडीएम (एफ) रजनीश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, जिला खनन अधिकारी एनके दास सीओ बेहट चित्रांशु गौतम, पुलिस एवं प्रशासनिक टीम के साथ गांव नंदपुर जोडियो में स्वीकृत निजी खनन पट्टे पर पहुंचे। मौके पर की गई जांच में उन्होंने पाया कि माफियाओ द्वारा पट्टे की सीमा से बाहर 20 फीट की गहराई तक अवैध खनन किया गया था। हैरान करने वाली बात यह है, कि तहसील प्रशासन, मिर्जापुर थाना पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं लगी।इसके बाद एडीएम फतेहपुर पेलो पहुंचे। यहां 13 बीघा निजी खनन पट्टा स्वीकृत था, जिसकी आड़ में माफिया ने 27 बीघा भूमि में खोदाई कर डाली। अवैध खनन होने से बरसात में आने वाली संभावित बाढ़ से होने वाले नुकसान का भी खतरा बढ़ा है। इसके अलावा सरकार को भी राजस्व की बड़ी हानि पहुंचाई गई। तहसील बेहट क्षेत्र में खनन माफिया निजी खनन पट्टों की आड़ में माफिया ने यमुना और बरसाती नदियों में जमकर अवैध खनन कर रहे है। एडीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खनन अधिकारी को सर्वेयर के साथ टीम गठित कर दोनों पट्टों की नापतोल कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

Related Articles

हिन्दी English