संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा को भेंट किया ‘साईं सृजन पटल’ का नवीनतम अंक



डोईवाला : संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो.ए.एस.उनियाल को ‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने पत्रिका का नवीनतम अंक भेंट किया। उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो.उनियाल ने ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका के निरंतर प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण होने पर संपादकीय टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रो.तलवाड़ का यह रचनात्मक प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है। पत्रिका के रूप में लेखन और सृजन को एक प्रभावशाली मंच मिल गया है। पत्रिका में उत्तराखंड की संस्कृति,खान-पान, मेले-उत्सव,आभूषण, परिधान, पर्यटन और पारंपरिक विरासत को अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संकलित किया गया है।
उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मिले सम्मान व उपलब्धियों से भी पाठक रूबरू हो रहे हैं। पत्रिका में प्रकाशित समसामयिक लेख भी समाज में जनजागरण की अलख जगा रहे हैं। इस सराहनीय प्रयास के लिए उन्होंने संपादक सहित उप संपादक अंकित तिवारी,सह संपादक अमन तलवाड़ और इससे जुड़े समस्त हितधारकों को बधाई दी। इस अवसर पर उप निदेशक प्रो.ममता नैथानी,सहायक निदेशक डाॅ.प्रमोद कुमार, प्रो.आर.एम.पटेल,प्रो.डी.पी.सिं ह, डाॅ.डी.एस.मेहरा व डाॅ.अंजू भट्ट सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।इस कार्यक्रम ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रचारित करने के लिए ‘साईं सृजन पटल’ की भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।’साईं सृजन पटल’ पत्रिका न केवल उत्तराखंड की पहचान को बढ़ावा दे रही है, बल्कि यह रचनात्मकता और लेखन के क्षेत्र में भी एक नया मापदंड स्थापित कर रही है। इसने साहित्यिक और सांस्कृतिक लेखन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है, जो आने वाले समय में और भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करेगा।