जोधपुर : 20 लाख का सोना खरीदा नीलामी में, लेकिन निकला नकली, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

जोधपुर : एक स्थानीय ज्वेलर को 20 लाख की चपत लगी है सोना खरीद मामले. ज्वेलर ने नीलामी से सोना खरीदा था. गोल्ड पर फाइनेंस करने वाली कंपनी मणिपुरम्म फाइनेंस लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया है। ड़ित ने अपने साथ हुई एक करोड़ बीस लाख की ठगी को लेकर अब महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।

कंपनी की महामंदिर में ही उसकी सबसे बड़ी ब्रांच है जहां से खरीद फरोख्त आरंभ की गई।फिलहाल पुलिस ने अब प्रकरण पर जांच जारी है। स्थानीय ज्वैलर को नीलामी में तीन किलो सोना खरीदना महंगा पड़ गया। उसे नकली सोना देकर 1.20 करोड़ की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने अब महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। इस फाइनेंस कंपनी की कई जगहों पर शाखाएं है। बालोतरा वाली शाखा से 15 फीसदी असली सोना मिला, जबकि 85 फीसदी नकली था। बालोतरा वाली शाखा से तो केवल 15 टंच ही सोना था बाकि नकली था। जबकि कायदे के मुताबिक 88 टंच सोना होना जरूरी है।

ALSO READ:  अखिल भारतीय संत समिति  विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश द्वारा महाकुंभ में पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ अभियान चलाया जायेगा

वहीँ पुलिसकी तरफ से महमंदिर थाने के एएसआई नेमीचंद ने बताया कि सुभाष चौक रातानाडा निवासी तुलसीराम सोनी पुत्र चंपालाल सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी ज्वैलरी की एक दुकान पावटा स्थित अक्षय होटल के नजदीक नवदुर्गा ज्वैलर्स नाम से आई है। वह स्वर्णाभूषण का कारोबार करता है। उसने महामंदिर में आई मणिपुरम्म फाइनेंस लिमिटेड से नीलामी में सोना बिकने की जानकारी पर संपर्क किया गया। नीलामी प्रक्रिया गत वर्ष जून से लेकर अक्टूबर के बीच हुई थी। फाइनेंस कंपनी की तरफ से अपनी विभिन्न ब्रांचों जिनमें बालोतरा, जोधपुर, नागौर और चितौडगढ़ आदि जगहों से उसे सोना मिला था। जून में नीलामी प्रक्रिया के समय ही उसने 10.15 लाख रूपए नीलामी का सोना खरीद के लिए दिया गया था। बाद में अक्टूबर को उसने कंपनी में एक करोड़ से ज्यादा रूपए दिए। सोना तीन किलो से ज्यादा था। मगर जब उसे मानक पैमाने पर जांचा गया तो वह नकली मिला।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

ऐसे में ऐसी नामी गिरामी कंपनी के द्वारा इस तरह से नकली सोना देना कई सवाल खड़ा करता है. कंपनी की साख तो काम होगी ही साथ ही ज्वेलर्स और आम लोगों का भरोसा भी टूटेगा. वहीँ मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. कंपनी अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाई गयी है पूछताछ जारी है.

Related Articles

हिन्दी English