यूपी : सुल्तानपुर में JCB चल रही थी प्रकट हो गयी हनुमान जयंती के दिन मूर्ति..दर्शन के लिए उमड़ने लगे भक्त

Ad
ख़बर शेयर करें -
(दीपांकुश चित्रांश ) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ घर के पास जेसीबी से गड्ढा खोदते मजदूरों को प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा मिली है,आपको बता दें कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में सुरेश पांडे के घर के सामने खुदाई हो रही थी,गड्ढा खोदते मजदूरों का फावड़ा कठोर चीज से टकराया,मजदूरों ने मालिक को बुलाया और खुदाई की,तो हनुमान जी की प्रतिमा मिली,सूचना पर कूरेभार थाने की पुलिस एक्टिव हुई और थाना अध्यक्ष शरदेंदु दूबे मौके पर पहुंचे,पुलिस द्वारा प्रतिमा निकालने का कार्य प्रारंभ हुआ। बैरहाल हनुमान जन्मोत्सव के दिन मिली प्रतिमा के कारण इलाके में हलचल मच गई है हनुमान जी के दर्शन के लिए ज्यादा तादात में भीड़ उमड़ने लगी है।

Related Articles

हिन्दी English