ऋषिकेश : गरजी JCB धड़ाधड़ और बाबा फरार…गंगा नदी किनारे बसे गोहरी माफी में…सुसवा नदी में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची तहसील की टीम

ख़बर शेयर करें -

रेखा भंडारी की रिपोर्ट-

ऋषिकेश: तहसील ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत गोहरी माफी में सुसवा नदी में अतिक्रमण की शिकायत पर मंगलवार को दोपहर जेसीबी के साथ तहसील की टीम पहुंची. हिमाकत तो देखो नदी में ही दीवार बना दी थी. अतिक्रमण की शिकायत पर तहसील की टीम मौके पर पहुंची.जेसीबी की सहायता से नदी में बनी दीवार को ध्वस्त किया गया।आपको बता दें कि तथाकथित बाबा जिसका नाम नवीन प्रकाश है उसके द्वारा सुसवा नदी पर अतिक्रमण किया जा रहा था. जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान के द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई थी. उसके बाद तहसील प्रशासन सतर्क हुआ और मौके पर पहुंचा. जेसीबी के द्वारा सुसवा नदी पर बनी दीवार को ध्वस्त किया गया. तहसील प्रशासन की टीम आने की भनक को भांप कर बाबा वहां से फरार हो गया.  ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल का कहना है, अभी नदी में बनाई गयी दीवार तोड़ी गयी है. अभी भी बाबा जितना उसकी जमीन उससे ज्यादा जमीन में अभी भी कब्जा करे बैठा है, जितना रकबा उसका है उसको दिया जाए बाकी ग्राम पंचायत को दी जाए. हम यही तहसील प्रशासन से मांग करते हैं.

ALSO READ:  (सरकारी नौकरी) मुख्यमंत्री धामी ने 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

गोहरी माफ़ी गाँव के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल का यह भी कहना है कि जो सुसवा नदी यहां पर है उसका और मानसून के समय में इस नदी का बहाव काफी तेज हो जाता है. इस दौरान तथाकथित बाबा के द्वारा यह कब्जा किया जा रहा है. दिवार बनाने से नदी में यहां बसी आबादी को खतरा हो गया था. क्योंकि जब बहाव तेज होगा वह नदी की तरफ न जाकर आबादी की तरफ पानी आएगा. जिससे बाढ़ आने का खतरा बना रहेगा। इसी को देखते हुए तहसील प्रशासन यहां पर पहुंची थी ध्वस्त करने के लिए अतिक्रमण को.इस दौरान मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि अभी अतिक्रमण की गई नदी की दीवार को जेसीबी से ध्वस्त किया गया है. आगे जो मकान बना है या अन्य जमीन है एसडीएम मौके पर पहुंचेंगे और इसकी नाप करने के बाद बचे बाकी अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।लेकिन बड़ा सवाल, क्या बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करेगा विभाग या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

Related Articles

हिन्दी English