JCB सीज की पुलिस ने…बिन अनुमति के चला था चालक पहाड़ में सड़क काटने
- JCB हुई सीज बिन अनुमति के सड़क कटान में लगा हुआ था चालक
अल्मोड़ा : थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग पर थे…..चौकी भौनखाल क्षेत्र में जेसीबी के चालक द्वारा बिना अनुमति रास्ता (सड़क) काटने का कार्य किया जा रहा था. अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पूछताछ पर अनुमति आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेसीबी को सीज किया गया।इस सम्बन्ध में जांच की जा रही हैं,जिसके आधार पर अन्य कार्यवाही की जायेगी।